Posts

Showing posts from February, 2012

दिल के कुछ सवाल हैं

Image
वो कहेंगीं क्या वो सुनेंगी क्या मेरे साथ वो चलेंगी क्या क्या अलग हैं उसका रास्ता क्या समझेगी दिल का वास्ता न हिसाब हैं न किताब हैं सब सही कुछ है गलत नहीं कुछ दिल के सवाल हैं कुछ दिल से जवाब दे कुछ हसीन से ख्वाब दे न परदे है न बेडियां हैं न बंधन न कोई आजाब हैं बस खुलीं दिल-ए-किताब हैं न ताले हैं न पिंजरे हैं न चाबियों का हिसाब हैं आजाद परिंदा हू साथ उड़ चल बस यही एक ख्वाब हैं दिल के कुछ सवाल हैं उसे चाहिएं बस जवाब हैं : शशिप्रकाश सैनी 

कन्यादान मुनिया का

Image
पुत्री होना अब भी अपराध दुनिया का, हैवानों के घर ना कीजिए कन्यादान मुनिया का. कन्यादान महादान ना समझेंगें शैतान, मुनिया गुणों की खान मुनिया लक्ष्मी समान, मांगते वो दौलत इतना भरा लालच चाहें जाए मुनिया के प्राण. जब गूंजीं थी पहली किलकारी मुनिया तब से घर की दुलारी, कभी बकईयां चलना कभी पापा के कंधों की सवारी, मुनिया भईया की प्यारी मुनिया घर की दुलारी. वर को ना गड्डियों से ना सोने से तोलो, जहाँ बिक रहा हो शौहर वहा से दूर हो लो. गर आपने मांगे मानी है डोली में गड्डियाँ डाली है, जान लीजिए आपने डोली नहीं मुनिया की अरथी निकली है, दहेज लोभियों से बचाएं ऐसे घर ना भजे मुनिया को जिंदा ना जलाए. भाई के लिए राखी है माँ की नानी होने की इच्छाएं बाकि है, मुनिया के भी कुछ अरमान है थोड़ी सयानीं है थोड़ी नादान है मुनिया घर की शान है, कन्यादान महादान ये जान जाइए, बेटी लाइए बहु, मत लाइए किसी की मुनिया को न सताइए, आपकी भी मु...

कभी चंचल कभी चतुराई हैं

प्रियतमा मन पे  यू छाई हैं अठखेलियां उसकी दिल में समाई हैं चाल लगे मृग्नी सी कंठो में शहनाई हैं जाने किस जहां से आई हैं कभी चंचल कभी चतुराई हैं खुदा दिखने लगा हैं उसमे दिखने लगी खुदाई हैं उसके साथ ही तो ज़िंदगी जी हैं उससे पहले तो  बस ज़िंदगी बिताई  हैं : शशिप्रकाश सैनी

ये आज का युवा हैं

Image
आंधी हैं हवा हैं बंधनों में क्या हैं ये उफनता दरिया हैं  किनारे तोड़ निकला हैं मस्ती में मस्तमौला हैं मुश्किल में हौसला हैं अपनी पे आजाए तो जलजला हैं ये आज का युवा हैं कभी बेफिक्री का धुआँ हैं कभी पानी का बुलबुला हैं कभी संजीदगी से भरा हैं ये आज का युवा हैं पंखों को फडफडाता हैं पेडों पे घोंसला बनाता है अब की उड़ना ये चाहता हैं दाव पे ज़िंदगी लगता हैं हारा भी हैं तो इसे जीतना भी आता हैं जर्रे से अस्मा हो जाता हैं ये आज का युवा हैं कभी इश्क बोतलों में नशा हैं कभी मै दिलजलो की दवा हैं कभी प्यार अस्मा से बरसा हैं जैसे खुदा की दुआ हैं ये आज का युवा हैं : शाशिप्रकाश सैनी

रूह मेरी तेरी रूह की दीवानी हैं

Image
जिस्म के साथ जीना हैं मुश्किल पर रूह के साथ ये ही आसानी हैं की दुनिया की हर मनमानी बेमानी हैं रूह मेरी तेरी रूह की दीवानी हैं आगाज़ हैं तू  तू ही अंजाम सासों तक में तेरा नाम धडकनों में प्यार का पैगाम तेरी बाहों में आए ज़िंदगी की शाम एक दिन मिट जाएगी इतनी कमजोर जवानी हैं रूह मेरी तेरी रूह की दीवानी हैं : शशिप्रकाश सैनी

हम दुनिया की निगाहों से इस कदर डरते रहे

Image
हम दुनिया की निगाहों से इस कदर डरते रहे आईने मैले थे और हम चेहरा साफ़ करते रहे उसके बज़्म में दुनिया दीवानी ऐसी थी जवानी एक हम भी उसकी हर अदा पे मरते रहे वो देते गंगा नहाने की सीख दुनिया को और  छुप-छुपा के पाप का घड़ा भरते रहे दुनिया से लड़कर लाया तक़दीर हाथों में “सैनी” मगर याद में उसकी लम्हा लम्हा बिखरते रहे : शशिप्रकाश सैनी