Posts

Showing posts from February, 2011

कोई आने को है

Image
ज़िन्दगी हमारी भी खुबसूरत हैं  और ये भी मुस्कुराने को हैं  बहार बन कोई आने को हैं  घर अच्छा तो हैं  गुंजाईश इसे और भी सजाने को हैं  गम दिल का तो हैं  पर वक़्त मरहम लगाने को हैं  इश्क ही इश्क है हवाओ में आसमा प्यार बरसाने को हैं  बस दिल दिखने को हैं  ये समझाना ज़माने को हैं            बहोत बताने को हैं          कुछ नहीं छुपाने को हैं  गम की रात बीती सुबह हो जाने को हैं  अब ज़िन्दगी मुस्कुराने को हैं  : शशिप्रकाश सैनी © 2011 shashiprakash saini,. all rights reserved

अपनापन

Image
तेरी सुबह हैं मेरी सुबह तेरी रात मेरी भी रात हैं  कोई दर्द हो तेरा अगर तो मेरे जिगर की ही बात है इस ज़िन्दगी को तेरी तलाश थी तू मिला मुझे तो हुआ यकीं इस दुनिया में हैं खुदा कही तेरे होठो पे हंसीं रहे और दिल में ख़ुशी बशी रहे खुदा से हैं यही कामना गमो से न हो सामना मेरा हर लम्हा हर पल तेरे ही साथ हो मेरे हाथ में तेरा हाथ हो तू हो कोई किताब सा जो मै रोज़ ही पड़ा करू तू मेरे ज़िन्दगी का रंग हैं  जो रोज़ मै भरा करू तू अगर हो सामने खुदा का हम क्या नाम ले मेरे ज़मी हैं अस्मा तू हर ख़ुशी तू हैं जहाँ तू दिल की धड़कन है खुदा तू : शशिप्रकाश सैनी © 2011 shashiprakash saini,. all rights reserved