Posts

Showing posts from December, 2019

एक रात बगल में पौआ था

एक सांस में रख डाली बिन चखने के चख डाली न कोयल थी ना कौआ था एक रात बगल में पौआ था सब नींद ख्वाब पे ताला जड़ मंज़िल वंज़िल के पार निकल इक करवट पर अड़े रहे हम बेसुध ही तो पड़े रहे न कोयल थी ना कौआ था एक रात बगल में पौआ था डिब्बी में एक ही सुट्टा था वो सच था बाकी झूठा था हम जला बुझा के पीते थे सच में झूठ भी जीते थे न कोयल थी ना कौआ था एक रात बगल में पौआ था : शशिप्रकाश सैनी #Sainiऊवाच #Hindi #poetry