Posts

Showing posts from December, 2016

एक कहानी डरी हुई है

कागज पर सन्नाटा पसरा  कलम ठिठक कर खड़ी हुई है  एक कहानी डरी हुई है  अगले मोड़ पर नया है पन्ना  नए नए ले किरदारों से  उसको बिलकुल नया है बनना  संकोचों से भरी हुई है  एक कहानी डरी हुई है पाठक का उत्साह न डूबे  लिखने है नित नए अजूबे लिख के पीछे हट जाती है  पंक्ति पंक्ति कट जाती है  संदेहों में पड़ी हुई है  एक कहानी डरी हुई है सिक्कों की बरसात बुलाए  लेखक के बटुए तक जाए सम्मानों का ढेर लगाए  सोचे हिंदी इंगलिश गाए  उम्मीदों से दबी हुई है  एक कहानी डरी हुई है  #Sainiऊवाच