Posts

Showing posts from 2017

आज बरसात हुई है

Image
आज बरसात हुई है पकौड़ों का मौसम है दिल में अरमान ज्यादा है घर में सामान कम है दुनिया को देख हम जलते रहे उम्र भर ऐसी जलन का कोई इलाज नहीं दिल में प्यार तो है पर घर में प्याज नहीं हरी मिर्च है बहोत बेसन सौ ग्राम भी नहीं ज़िंदगी की कढ़ाही भर पाए उस तेल का इंतजाम भी नहीं लोग कहते है चाय और पकौड़ो का रिश्ता अटूट है यहाँ तो जागी हुई नींदों के सारे ख्वाब झूठ है चाय पत्तियां तो है पर दूध नहीं हमारी डिक्शनरी में काली चाय का कोई वजूद नहीं  #Sainiऊवाच