Posts

Showing posts from January, 2013

Mandbudhi Engineer @ Kashiyatra IIT BHU 2013

Image
काशीयात्रा IIT BHU 2013 के काव्यालय में  मेरे द्वारा प्रस्तुत कविता मंदबुद्धि इंजीनियर 

ठंडी बड़ी घमंडी

Image
कमरों में ही पड़े रहे न आश जगाए ठंडी बिस्तर की लाचारी देखे तो घुस जाए ठंडी मौके की ताक में बैठी ठिठुरन ले आए ठंडी ठंडी बड़ी घमंडी गुसलखाने में गुड गुड गोते पानी की मनमानी हर दिन वही कहानी तीन दिन में एक बार हफ्ते में होते दो पानी से जी रोज रोज न लड़ना है मुझकों चाहे जो समझों कांप कांप के कितना कांपे खूब डराए ठंडी ठंडी बड़ी घमंडी महल में लाइट बत्ती हीटर है संपत्ति ठंडी की न चल पाए न पास ही जाए ठंडी न हीटर न बत्ती न ठिठुरन को आपत्ति गर निर्धन दम्पत्ति झोपड़ जो ये देखो तो हर झोपड़ में जाए गलन गलन हर कोना हर कोने में ठंडी ठंडी बड़ी घमंडी अकडो जिससे जब चाहो ठंडी से न अकडो ठंडी ठिठुरन दे जाए अकड़न देगी ठंडी कांप कांप के हालत भाई हो जाएगी गंदी ठंडी बड़ी घमंडी : शशिप्रकाश सैनी  //मेरा पहला काव्य संग्रह सामर्थ्य यहाँ Free ebook में उपलब्ध  Click Here //

पैसा पैसा जो जुटाया था कभी घर के लिए

पैसा पैसा जो जुटाया था कभी घर के लिए महंगाई मार गई कम पड़ता है अब कबर के लिए बहोत जोड़े बहोत तोड़े जुटाए शब्द कई बेबहर हम तरसते रहे बाबहर के लिए खुश्बू एक ख्वाब रही जहन में आई नहीं घर बीके नीलाम लोग हुए उस इतर के लिए उसने तरासे थे उतारी थी जान पत्थर में धूल खाते रहे तरस गए पारखी नजर के लिए चिंगारी उठी आग हुई राख हुआ सब कुछ “ सैनी ” क्या लाए थे क्या ले जाएंगे उस सफर के लिए : शशिप्रकाश सैनी 

Happy with a Smile

Image
She had her issues I had mine I wanted to be in love She said our path can’t align She had her issues I had mine I had my problems When short term was in fashion For long term relation I had my inclination Above all I believed in beauty of soul To the lord I plead A companion That’s all I need To talk to care to admire That’s all I desire What a pity A poet who lives on emotions Scribble on paper Din’t had courage to speak Aphrodite whispered Your chances are bleak I had feeling and desire She came with Courage to express Which I never had prior She had her issues I had mine She had obligation to adhere For family for clan She declined As polite as she can I respected her before Now I respect her more No agony no pain No tear no rain I was happy with a smile As I was freed from exile What I feel

Story of the Stone

Image
Deep inside the quarry When I wasn’t alone I had a family Pebbles Rock and Stone No issues no query Was in the quarry One day he came With diggers and dumpers With crawlers and crane Hammered me crushed me It was agony It was pain With crawlers and crane For the comfort of elite They crushed Made me pebbles and dust Was tempered with tar To be path for elite So they can go far I was tempered with tar I was red I was blue Some opaque And some see through I was yellow I was green Abundant and some unseen I was precious for all of them They called me gem They blamed Crime robbery and theft I was cause for the spread I wanted bloodshed I was hanged in gold chains Innocent I plead Cause was there never ending greed In the time of famine I was offered bread and butter They prayed for better As I was the lord Crafted in the stone Poor was left on their own As I was god made of stone Neither can

चाय की चाहत

Image
This post has been published by me as a part of the Blog-a-Ton 35 ; the thirty-fifth edition of the online marathon of Bloggers; where we decide and we write. To be part of the next edition, visit and start following Blog-a-Ton . The theme for the month is "...and the world was silent again" ठंड की ठिठुरन कोहरा घमंडी कांपे यूँ कांपे बदन थरथराए गली गली गोंटी हमने ढूंढी जी चाय अंधेरा मिला बस वो ये ही बताएँ न जगाओ रात को कि रात सो गई भूले हम भटके पूरा थरथराए पहुचें वहाँ जहा पब्लिक जी घेरे थी भीड़ लगाए पास जो पहुचें तो क्या हम ने पाया सबकी ही आँखों में आश भरी थी   भट्टी पे उसके  जी चाय चढ़ी थी   रह रह के सिटी बहुत इतराएं चीनी घुली फिर दूधो मिली काली हुई लाल फिर लालो गुलाबी ग्राहक जो देखा  तो रंगत दिखाए भट्टी की आग में सेके जी हाथ एक चाय की चाहत चुस्की ज़ज्बात केटल से कुल्हड़ में जैसे गिराया भाव सारे उभरे जैसे

सर्द रातो से निकाले

(नवगीत मे मेरा प्रथम प्रयास ) चाह मुझको उस किरण की जो बदलो से उभारे सर्द रातो से निकाले मै अकेला ही रहा था साथ ये दिल मांगता है उम्र की अपनी तड़प है जिस्म भी कुछ चाहता है आग पानी जो बना दे चल हवा मुझको बुझाले सर्द रातो से निकाले भीड़ में मै खो न जाऊ है परत पे बिम्ब ऐसे आँख भाए दिल कहा है सच सतह की जानू कैसे मांझी न मझधार में हू सब करू तेरे हवाले सर्द रातो से निकाले : शशिप्रकाश सैनी